होली मेले की तैयारियों का एसएसपी ने किया निरीक्षण

बुलंदशहर : होली के अवसर पर लगने वाले पचौता मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार और क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बुधवार को मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

होली मेले की तैयारियों का एसएसपी ने किया निरीक्षण

होली मेले की तैयारियों का एसएसपी ने किया निरीक्षण

आज़ का मुद्दा (आशीष कुमार)

बुलंदशहर :  होली के अवसर पर लगने वाले पचौता मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार और क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बुधवार को मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। थाना चोला क्षेत्र के ग्राम पचौता में आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर अधिकारियों ने मेला प्रबंधन कमेटी के साथ बैठक की।

बैठक में मेले की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली गई। अधिकारियों ने कमेटी को निर्देश दिए कि पिछले सालों की तरह इस बार भी मेले को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जाए।

मेले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।