स्याना में रक्तदान शिविर का आयोजन
बुलंदशहर : स्याना के नयाबांस स्थित महालक्ष्मी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम गजेंद्र सिंह और सीओ दिलीप सिंह ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।

आज़ का मुद्दा (आशीष कुमार)
बुलंदशहर : स्याना के नयाबांस स्थित महालक्ष्मी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम गजेंद्र सिंह और सीओ दिलीप सिंह ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में कोतवाली प्रभारी यगदत्त शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। इस दौरान कई हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भी रक्तदान के लिए पहुंचे। पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सैकड़ों युवाओं ने भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शिविर में रक्तदान करने वाले सभी लोगों को हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही रक्तदान करने पहुंचे युवाओं का सम्मान भी किया गया। इस पहल से जहां रक्त बैंक को मदद मिलेगी, वहीं लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
इस दौरान उप निरीक्षक आकाश सोलंकी डॉ राहुल देवेन्द्री, डॉ विनीत, डाक्टर इरशाद चौधरी ,आशीष, डाक्टर संदीप, डाक्टर धर्मेंद्र , मोहित ,रोहित,