होली पर उज्जवला योजना का बड़ा तोहफा

बुलंदशहर : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत होली के अवसर पर बड़ी सौगात दी जा रही है। जिले के 3.85 लाख से अधिक लाभार्थी परिवारों को एक मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा।योजना का लाभ लेने के लिए ईकेवाईसी या आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य है।

होली पर उज्जवला योजना का बड़ा तोहफा

होली पर उज्जवला योजना का बड़ा तोहफा

आज़ का मुद्दा (आशीष कुमार)

बुलंदशहर :  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत होली के अवसर पर बड़ी सौगात दी जा रही है। जिले के 3.85 लाख से अधिक लाभार्थी परिवारों को एक मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा।योजना का लाभ लेने के लिए ईकेवाईसी या आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य है। जिन उपभोक्ताओं का पहले से प्रमाणीकरण हो चुका है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। बाकी लाभार्थी गैस एजेंसी पर जाकर तुरंत प्रमाणीकरण करा सकते हैं।

लाभार्थियों को पहले सिलेंडर की पूरी कीमत चुकानी होगी। इसके 3-4 दिन बाद सब्सिडी की राशि सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खाते में भेज दी जाएगी।योजना के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तर पर एक समिति बनाई गई है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी समेत कई अधिकारी शामिल हैं।

लखनऊ के लोकभवन से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बुलंदशहर के जिला पंचायत सभागार में दिखाया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीप्ति मित्तल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस दौरान लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर के लिए चेक वितरण किया गया।