ईद और होली को लेकर आहार में सुरक्षा कड़ी
बुलंदशहर :आहार में पुलिस प्रशासन ने आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। आहार थाना प्रभारी यंग बहादुर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला।

ईद और होली को लेकर आहार में सुरक्षा कड़ी
आज़ का मुद्दा (पुष्पेंद्र कुमार)
बुलंदशहर :आहार में पुलिस प्रशासन ने आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। आहार थाना प्रभारी यंग बहादुर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस टीम ने आहार क्षेत्र का दौरा किया। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।
थाना प्रभारी यंग बहादुर ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस बल ने आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने का आग्रह किया है।
यंग बहादुर ने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं और पुलिस टीमों की तैनाती कर दी गई है।