अनूपशहर को मिला योगी सरकार का होली गिफ्ट

अनूपशहर:योगी सरकार ने अनूपशहर को एक बड़ी सौगात दी है। कैबिनेट की बैठक में सहकारी नगर स्थित बंद पड़ी सूती मिल की भूमि को यूपी सीडा को ट्रांसफर करने का फैसला लिया गया है।

अनूपशहर को मिला योगी सरकार का होली गिफ्ट

अनूपशहर को मिला योगी सरकार का होली गिफ्ट

अनूपशहर:योगी सरकार ने अनूपशहर को एक बड़ी सौगात दी है। कैबिनेट की बैठक में सहकारी नगर स्थित बंद पड़ी सूती मिल की भूमि को यूपी सीडा को ट्रांसफर करने का फैसला लिया गया है।विधायक संजय शर्मा की लंबे समय से चली आ रही मांग पर यह निर्णय लिया गया है। करीब 78 एकड़ भूमि पर मिनी इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जाएगा।

यह सूती मिल पिछले कई दशकों से कई सौ करोड़ के कर्ज में डूबी हुई थी।विधायक संजय शर्मा के अनुसार, प्रदेश में ऐसी 11 सूती मिलें हैं जो खराब स्थिति में हैं। सरकार ने इन सभी मिलों की जमीन को विकास के लिए चिह्नित कर लिया है। यह मांग 2018-19 से मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जा रही थी।इस फैसले से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही जिले का विकास भी तेजी से होगा।

इससे पहले बाबू जी कल्याण सिंह हॉस्पिटल के लिए इस जमीन को लेकर न्यायालय में विवाद चल रहा था।सरकार की इस पहल से हजारों युवक-युवतियों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। विधायक ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।