मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 286 जोड़ों का विवाह

बुलंदशहर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। स्नेहा गार्डन फार्म हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 286 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 286 जोड़ों का विवाह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 286 जोड़ों का विवाह

बुलंदशहर :  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। स्नेहा गार्डन फार्म हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 286 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इनमें 243 हिंदू और 43 मुस्लिम जोड़े शामिल थे।जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के निर्देशन में आयोजित इस समारोह में विधायक  देवेंद्र सिंह लोधी ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।

मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना ने दूल्हा-दुल्हन के साथ गीतों पर थिरककर समारोह की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष  विकास चौहान और नगर पालिका बुलंदशहर की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति मित्तल भी मौजूद रहीं। सभी नवविवाहित जोड़ों को उपहार सामग्री वितरित की गई। प्रत्येक कन्या के खाते में 35,000 रुपये की अनुदान राशि भेजी जाएगी।

समारोह में जिला विकास अधिकारी सुभाष नेमा, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह और सुश्री नीलम सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने नवदंपतियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।