बेकाबू कार ने बाइक सवारों को रौंदा: दो की मौत
अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुनाई व जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव तौली में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है।
आज का मुद्दा (शरद कौशिक)
बुलंदशहर: अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुनाई व जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव तौली में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है।
यहां पहले बेकाबू कार ने अनूपशहर के सुनाई पैंठ पर टक्कर मारी जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में एक बाइक की टक्कर से दूसरी बाइक को लगी टक्कर में बुलंदशहर जा रहे दो अधिवक्ता भी घायल हो गए।
सुनाई पैंठ पर टक्कर मारने के बाद कार चालक ने तौली गांव के पास बाइक सवार दो व्यक्ति को और रौंदा। जिसमें दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, एक बेकाबू कार बुलंदशहर की तरफ जा रही थी जिसने सुनाई पैठ पर टक्कर मारी जिसमें युवक देवेंद्र निवासी गाजियाबाद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अनूपशहर सीएचसी में उपचार किया जा रहा है।
देवेंद्र की बाइक की टक्कर दूसरी बाइक में लगने से एडवोकेट गोपाल व टीटू कुमार भी घायल हो गये।
इसके बाद कार चालक ने जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव तौली में दो बाइक सवारों को टक्कर मारी। जिसमें दोनों बाइक
सवारों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बादशाह निवासी गोधना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र व दूसरे मृतक की पहचान दिनेश बाबा जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के रूप हुई है।
मृतकों को सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक संजय शर्मा जहांगीराबाद सीएचसी पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों से पहुंचकर हालचाल लिया व घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अनूपशहर अन्विता उपाध्याय ने बताया कि एक्सीडेंट का मामला संज्ञान में आया है। जिसमें दो व्यक्ति
की मौत हो गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। वाहन चालक फरार है जिसके लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।