ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह के दौरान रविवार को ;साइक्लोथॉन 2023; का आयोजन

ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह के दौरान रविवार को ;साइक्लोथॉन 2023 का आयोजन किया गया। करीब 250 प्रतिभागियों ने साइक्लोथॉन के जरिये लोगों को भी ब्रेस्टकैंसर को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया।

ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह के दौरान रविवार को ;साइक्लोथॉन 2023; का आयोजन

ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह के दौरान रविवार को साइक्लोथॉन
2023; का आयोजन किया गया। करीब 250 प्रतिभागियों ने साइक्लोथॉन के जरिये लोगों को भी ब्रेस्ट
कैंसर को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया। यह आयोजन फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा और क्राउन
प्लाजा की ओर से किया गया।

डीकैथलॉन से शुरू हुआ साइक्लोथॉन शहर के अनेक मार्गों से घूमता हुआ
क्राउन प्लाजा पर आकर संपन्न हुआ। इस दौरान प्रतिभागियों ने 10 किमी और 20 किमी के अपने
लक्ष्य को पूरा किया। साइक्लोथॉन के बाद प्रतिभागियों की जांच की गई। फोर्टिस अस्पताल ग्रेटर नोएडा
के कॉरपोरेट मार्केटिंग हेड ललित पांडेय ने कहा कि वह साइक्लोथॉन 2023 में भाग लेने पर गर्व महसूस
कर रहे हैं।

भारत में ब्रेस्ट कैंसर आम बीमारी बनती जा रही है। इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना
जरूरी है। ऐसे कार्यक्रमों से लोगों को जागरूक करने में मदद मिलती है।