*भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों पर विशेष अभियान आयोजित

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमरीश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा 61 नोएडा एवं 62 दादरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान स्थलों का किया गया निरीक्षण।

*भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों पर विशेष अभियान आयोजित

*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से।*

गौतम बुध नगर 

*भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में मतदाता सूची में अर्ह नागरिकों के नाम सम्मिलित कराने के उद्देश्य से जनपद के सभी मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों पर विशेष अभियान आयोजित किया गया। आज आयोजित होने वाले विशेष अभियान का संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमरीश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा निरीक्षण किया गया एवं उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ द्वारा उक्त पुनरीक्षण अवधि में सभी के घर घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कर सभी नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराए जाएं एवं जनपद में जेंडर रेशों निर्धारित मानक से बहुत ही कम है।

अतः जेंडर का मानक पूरा कराने के लिए सभी महिलाओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराए जाएं विशेष रुप से जो महिला शादी हो कर आई है उनके नाम अवश्य मतदाता सूची में दर्ज कराए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जो मतदाता मृतक, शिफ्टेड या डुप्लीकेट है उनके नाम मतदाता सूची में अपमार्जन कराने की कार्रवाई की जाए एवं सभी 18 से 19 आयु वाले नागरिकों तथा महिलाओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने चाहिए साथ ही सभी मतदाताओं के मोबाइलों पर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराए जाएं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता सूची को पढ़कर मतदाता सूची का सत्यापन करते हुए सभी नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराए जाएं एवं कोई भी नागरिक मतदाता बनने से ना छूटे और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता ना रहे, इस प्रकार से सभी बीएलओ के द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मिलेनियम पब्लिक स्कूल सेक्टर 41 बूथ संख्या 357 से 362, 62 दादरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान स्थल संख्या 29 व 30 पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटेड़ा, बूथ संख्या 393 से 399 नोएडा, जनता इंटर कॉलेज रोजा याकूबपुर बूथ नंबर 79 से 83, प्राथमिक विद्यालय रोजा दलेलपुर मतदेय स्थल संख्या 84 से 88 आदि स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों, सुपरवाइजर, पदाविहीत अधिकारियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की कार्यवाही की गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*