मंडियों में पड़ा 20 हजार मीट्रिक टन गेहूं

बल्लभगढ़, जिले की मंडियों में अब गेहूं की आवक धीमी हो गई। मंडियों में दिन में दो-दो चार-चार ट्राली गेहूं आ रहा है।

मंडियों में पड़ा 20 हजार मीट्रिक टन गेहूं

बल्लभगढ़, । जिले की मंडियों में अब गेहूं की आवक धीमी हो गई। मंडियों में दिन में दो-दो
चार-चार ट्राली गेहूं आ रहा है।

इसके बावजूद अभी भी ढुलाई की गति बहुत ही धीमी है। किसानों को गेहूं का
भुगतान नहीं मिल पा रहा है।

वे रोजाना मंडी में आढ़ती से भुगतान के बारे पूछने के लिए आ रहे हैं, जबकि
सरकार उठान के बाद 72 घंटे में भुगतान करने का दावा करती है।


जिले की मंडियों में अब तक 60042 मीट्रिक टन की खरीद की गई है। इन मंडियों से अभी तक 40273 मीट्रिक
टन की ढुलाई हो पाई है। 19769 मीट्रिक टन मंडियों में पड़ा हुआ है।

बल्लभगढ़ मंडी में अब तक 8987 मीट्रिक
टन, ओल्ड फरीदाबाद सेक्टर-16 में 2660 मीट्रिक टन, फतेहपुर बिल्लौच मंडी में 4770 मीट्रिक टन, मोहना मंडी
में 35391 मीट्रिक टन,

तिगांव में 8234 मीट्रिक टन की खरीद की गई है। कौन सी एजेंसी ने कितना खरीदा गेहूं
अब तक जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 36064 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा और 26250 मीट्रिक टन उठाया है।


हरियाणा भंडारण निगम ने 16396 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा और 9291 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया है। हैफेड
ने 6615 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा और 4287 मीट्रिक टन की ढुलाई की है।

भारतीय खाद्य निगम ने 976 मीट्रिक
टन गेहूं खरीदा और अभी तक 445 मीट्रिक टन गेहूं ढोया है।

मंडी में पिछले वर्ष के मुकाबले 35 प्रतिशत गेहूं की

खरीदारी हुई है। फिर भी एजेंसी गेहूं की ढुलाई नहीं कर रही है।

एक दिन में चार-पांच ट्रक गेहूं भरकर जाता है।
किसान भुगतान न मिलने के कारण उनके पास आते हैं और वापस देने की शर्त पर उधार रुपये लेकर जा रहे हैं।