महाशिवरात्रि का पर्व अपूर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया

नगीना : महाकाल भगवान शिव को जलाभिषेक करने का महापर्व महाशिवरात्रि का त्यौहार क्षेत्र में अपूर्व श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने तड़के से ही शिवालयों में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया

महाशिवरात्रि का पर्व अपूर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया

नगीना : महाकाल भगवान शिव को जलाभिषेक करने का महापर्व महाशिवरात्रि का त्यौहार क्षेत्र में अपूर्व श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

श्रद्धालुओं ने तड़के से ही शिवालयों में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की तथा शिवरात्रि का व्रत रखा।


 महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर प्राचीन व ऐतिहासिक सिद्धपीठ बड़ा मंदिर श्रीमुक्तश्वर नाथ को कुंतलों गुलाब, गेंदा, गुलदावदी व अन्य प्रजातियों के रंग बिरंगे मौसमी फूलों से मनमोहक रूप से सजाया गया है। इस शिवमंदिर पर हर वर्ष की भांति इस पर भी

जनपद के धामपुर, स्योहारा, नूरपुर, राजा का ताजपुर, कोतवाली देहात, बढ़ापुर, रायपुर सादात, शेरकोट, अफजलगढ़ समेत

आसपास के नगरों के करीब 25 हजार शिवभक्त कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। शिवभक्तों की सेवा एवं रात्रि विश्राम के लिए नगर की सभी धर्मशाला व मंदिर को खोल दिया गया था तथा मंदिर परिसर में भी विशाल भंडारे का आयोजन  किया गया था। 


     बाजार गंज स्थित बड़ा मंदिर श्रीमुक्तेश्वर नाथ कमेटी के अध्यक्ष साहू सलिल अग्रवाल ने बताया कि मंदिर व शिवालय को फूल मालाओं से सजाकर जलाभिषेक की सभी तैयारियां की गई थी।मंदिर के चारो ओर लगभग पांच सौ मीटर तक रंग बिरंगी लाईटों व

फूलों से विशेष सजावट की गई थी जिससे बाद मंदिर बहुत ही सुंदर व अद्भुत दिखाई दे रहा था। कांवड़ियो के लिए सभी व्यवस्था

कर बारादरी मार्ग पर दूर तक बैरीकेडिंग लगाई गई थी। जगह जगह पुलिस की व्यवस्था की गई थी। जिससे किसी भी कांवड़िये को असुविधा का सामना न करना पड़ें।


         पुलिस की व्यवस्था के साथ साथ हिंदू इंटर कॉलेज नगीना के प्रबंधक साहू कपिल अग्रवाल‚मुकेश अग्रवाल उर्फ आले भाई,विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गर्ग, आमोद शुक्ला‚ सचिन मित्तल‚ अभिषेक अग्रवाल‚ विकास अग्रवाल समेत

दर्जनों लोग व समिति के पदाधिकारी भी व्यवस्था संभाले रहे‚ जिससे कांवड़िये को जलाभिषेक में कोई परेशानी नहीं हुई।
महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर के गंगानगर से श्री साईं शिव मंदिर, पंजाबी कॉलोनी स्थित श्रीसिद्धि विनायक मंदिर, रेलवे

कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, सीएचसी परिसर स्थित नीलेश्वर महादेव मंदिर, खोखरा नाथ महादेव मंदिर, थाना परिसर स्थित शिव

मंदिर, पुरैनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर, किरतपुर स्थित शिवनाग मंदिर‚ रामलीला बाग मंदिर समेत नगर के सभी शिवमंदिर व शिवालयों को रंग बिरंगी झालरों व फूल मालाओं से सजाया गया था।::: सेवा शिविरों में रही कांवड़ियों की भीड़

नगीना : शिव भक्तों की सेवा के लिए नगर में लगे दो दर्जन से अधिक स्थानों पर समाजसेवियों ने भंडारे का आयोजन किया।
कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाए गए दर्जनों से अधिक शिविरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ रही। बम बम भोले के जयघोष से पूरा

शहर शिवमय हो गया। बर्फानी सेवा समिति के शिविर में शिवभक्तों की भारी भीड़ रही। साहू सलिल अग्रवाल, आलोक जाट, मुकेश, आमोद शुक्ला, लाला राकेश अग्रवाल समेत सभी सेवादारों ने शिवभक्तों की सेवा की।