राकांपा विधायकों ने विधानसभा में हंगामा किया

मुंबई, 02 मार्च (। भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम सतपुते द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के बारे में की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए राकांपा के विधायकों ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा किया,

राकांपा विधायकों ने विधानसभा में हंगामा किया

मुंबई, 02 मार्च  भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम सतपुते द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस
पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के बारे में की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी पर आपत्ति जताते


हुए राकांपा के विधायकों ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा किया, जिसके चलते
सदन की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित करनी पड़ी।


राकांपा सदस्यों द्वारा सतपुते से उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगने पर जोर दिये जाने के बीच
पीठासीन अधिकारी योगेश सागर ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।


जब सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, तो विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि वह
रिकॉर्ड देखेंगे और टिप्पणी को हटा देंगे, हालांकि राकांपा विधायक माफी की मांग पर अड़े रहे।


इस बीच, भाजपा विधायक आशीष शेलार ने राकांपा सदस्यों को बताया कि राकांपा नेता जितेंद्र
आव्हाड ने ‘सनातन धर्म’ के बारे में कथित रूप से नकारात्मक टिप्पणी की थी। हालांकि, राकांपा ने


इसे खारिज कर दिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सतपुते से माफी मांगने को कहा और
उन्होंने यह बात मान ली।