राष्ट्रीय एड्स एवं एसटीडी नियंत्रण कार्यक्रम वर्ष 2026 तक

नई दिल्ली, 21 मार्च । सरकार ने राष्ट्रीय एड्स एवं एसटीडी नियंत्रण कार्यक्रम को 31 मार्च 2026 तक बढ़ाने का फैसला किया है

राष्ट्रीय एड्स एवं एसटीडी नियंत्रण कार्यक्रम वर्ष 2026 तक

नई दिल्ली, 21 मार्च । सरकार ने राष्ट्रीय एड्स एवं एसटीडी नियंत्रण कार्यक्रम को 31 मार्च 2026 तक
बढ़ाने का फैसला किया है जिसके लिए 15471.94 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की
बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।


प्रस्ताव के अनुसार राष्ट्रीय एड्स एवं एसटीडी नियंत्रण कार्यक्रम के चरण - चार को एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च
2026 तक का विस्तार दिया गया है।


देश में एचआईवी की संक्रमण दर 48 प्रतिशत तक घट गयी है

जबकि विश्व स्तर पर यह 31 प्रतिशत है। इसी
तरह एड्स संबंधित मृत्यु दर 82 प्रतिशत तक घटी है। वैश्विक स्तर पर यह 42 प्रतिशत रही है।


कार्यक्रम के लिए 15471.94 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। देश में तकरीबन 15 लाख लोग एड्स से
पीड़ित हैं जिन्हें नियमित रूप से दवा और अन्य सुविधाएं दी जाती है।