राष्ट्रीय लोक अदालत का जनपद न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
जिसमें अनेक बैंकों द्वारा कैंप लगाए गए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर सभी कैंपों का निरीक्षण करते हुए वाद कार्यों से की वार्ता अनेक वादों के सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराया गया जिससे समय एवं धन की बचत की गई।
परिवारिक आपसी मतभेद दूर कराकर अनेक लोगों का बसाया घर*
*अनेक वादों के निस्तारण में धनराशि जमा कराकर वादों को किया गया समाप्त*
*पवनेश (सोनू कौशिक ) आज का मुद्दा*
बुलन्दशहर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसे जनपद न्यायाधीश द्वारा न्यायालय परिसर के सभागार में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया जिसमें अनेक बैंकों द्वारा कैंप लगाए गए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर सभी कैंपों का निरीक्षण करते हुए वाद कार्यों से की वार्ता अनेक वादों के सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराया गया जिससे समय एवं धन की बचत की गई।
बता दें कि न्यायालय परिसर के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सचिव सुमन तिवारी सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसके उपरांत अनेक बैंकों द्वारा लगाए गए कैंपों का निरीक्षण करते हुए लोगों से वार्ता की एवं उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया गया
जिसमें अनेक पारिवारिक वादों का निस्तारण भी आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराया गया जिन्हें एक बार फिर जीवन की नई शुरुआत कराने के लिए उनका घर बसाया गया जिसमें वह खुशी-खुशी अपने जीवन यापन करने के लिए तैयारी शुरू की गई।
जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अनेक दिनों से तैयारी की जा रही थी जिसे सफल बनाने के लिए अनेक जगहों पर प्रचार प्रसार किया गया एवं शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जिससे लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके इसमें सुलह समझौते के आधार पर निशुल्क कार्य किया जाता है जिससे समय और धन की बचत होती है राष्ट्रीय लोक अदालत में हुए फैसले की अपील नहीं की जा सकती है वहीं अंतिम फैसला सभी के लिए मान्य होता है।
सुमन तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि अनेक प्रकार के वादों को लगाकर लोगों के घर नोटिस न्यायालय द्वारा भेजे गए जिससे वह राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचकर अपने वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर करा सके एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट विद्युत विभाग संबंधित बैंक संबंधी पारिवारिक मामले एवं अन्य मामलों का निस्तारण कराया गया।
शैलेंद्र कुमार एडवोकेट द्वारा बताया गया कि जिसे अपना मुकदमा लड़ने के लिए अधिवक्ता की आवश्यकता है और वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है ऐसे लोगों का मुकदमा हमारे द्वारा भी निशुल्क लड़ा जाएगा।
लोक अदालत में अनेक न्यायिक अधिकारी गण अधिवक्ता गण कर्मचारी गण उपस्थित रहे।