शिकारपुर पुलिस ने वांछित व वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जिनमें से अभियुक्त शाकिब पुत्र लुकमान निवासी ग्राम गिनौरी जलालुददीनपुर गिनौरी, थाना शिकारपुर पूर्व में भी लूट की घटना को अंजाम दे चुका है शातिर किस्म का अपराधी है
*रीशू कुमार आज का मुद्दा*
शिकारपुर : पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा चलाए गए तलाश व दबिश वांछित वारन्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी को अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शिकारपुर क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन के अन्तर्गत शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, मय पुलिस बल प्रभारी रूप से निम्नलिखित वांछित व वारन्टी अभियुक्त गण, के मसकन व सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गई
जिनमें से अभियुक्त शाकिब पुत्र लुकमान निवासी ग्राम गिनौरी जलालुददीनपुर गिनौरी, थाना शिकारपुर पूर्व में भी लूट की घटना को अंजाम दे चुका है शातिर किस्म का अपराधी है
शारिब पुत्र रहात अजीम निवासी मौहल्ला कानून गोयान थाना शिकारपुर, न्याजू पुत्र नसरू निवासी मौहल्ला लाल दरवाजा थाना शिकारपुर, सोनू पुत्र दिलीप निवासी मौहल्ला छोटा बाजार, थाना शिकारपुर, शाकिब उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस सहित, शारिब उपरोक्त के कब्जे से एक अदद छुरी नाजायज बरामद हुई है
शाकिब, शारिब, को बारह खम्बा रोड़ से गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने में शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई सतपाल सिंह, एस आई सुखपाल सिंह, सुधीर कुमार, रेग सिंह, सविश कौशिक, मौहम्मद आजाद, विनोद गुप्ता, शिवा, अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में मौजूद रहे ।