श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं का डीएम व एसएसपी ने लिया जायजा

बुलंदशहर : तहसील डिबाई के अंतर्गत गांव बेलोन में बेलोन माता के मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन माता के दर्शन हेतु आते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई

श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं का डीएम व एसएसपी ने लिया जायजा

बुलंदशहर तहसील डिबाई के अंतर्गत गांव बेलोन में बेलोन माता के मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन माता के दर्शन हेतु आते हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं का आज डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी  श्लोक कुमार ने भृमण करते हुए जायजा लिया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए लाइन में लगकर दर्शन कर रहे थे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुव्यवस्थित रूप से लाइन में लगाकर माता के दर्शन कराने, मन्दिर एवं उसके आस पास साफ सफाई, पेयजल, शौचालय आदि सभी आवश्यक व्यवस्था को बनाये रखने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की ड्यूटी, सीसीटीवी कैमरों को भी क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। 


इस अवसर पर जिलाधिकारी  एवं एसएसपी  ने बेलोन माता के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए माता का आशीर्वाद लिया।