सवेरा फाउंडेशन द्वारा मिनरल एक्सप्लोरेशन एवं कंसल्टेंसी लिमिटेड के सहयोग से कैंसर जागरूकता और जांच शिविर का आयोजन*

हिलाओं के कैंसर संबंधी जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था सवेरा फाउंडेशन द्वारा मिनरल एक्सप्लोरेशन एवं कंसल्टेंसी लिमिटेड के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत 24 फरवरी 2024 को घाटशिला में आयोजित किया गया।

सवेरा फाउंडेशन द्वारा मिनरल एक्सप्लोरेशन एवं कंसल्टेंसी लिमिटेड के सहयोग से कैंसर जागरूकता और जांच शिविर का आयोजन*

प्राकृतिक सुंदरता, संपदा और वीरों की भूमि पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में महिलाओं के कैंसर संबंधी जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था सवेरा फाउंडेशन द्वारा मिनरल एक्सप्लोरेशन एवं कंसल्टेंसी लिमिटेड के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत 24 फरवरी 2024 को घाटशिला में आयोजित किया गया।


इसके लिए सवेरा फाउंडेशन द्वारा घर घर सर्वे और जागरूकता के पश्चात 150 की महिलाओं की CA 125 और विटामिन डी की मुफ्त जांच की गई। इस अवसर महिलाओ में अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर के अतिरिक्त अन्य बीमारियों के लिए भी सलाह प्रदान की गई। बताते चले सभी लाभार्थी बीपीएल श्रेणी के थे। इस शिविर के लिए सवेरा फाउंडेशन अपने स्वंयसेवी एवं अन्य प्रचार माध्यमों से पिछले दस दिन से महिलाओं को ओवेरियन व सर्वाइकल केंसर के प्रति जागरूक करने के साथ उनको जांच कराने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे।

प्रदीप बालमुचू, पूर्व मंत्री इस जांच शिविर में उपस्थित थे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार व समाज की ताकत है। महिलाओं का योगदान हर जगह है

परंतु हमारे  देश में कुछ इलाकों में महिलाओं को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसका कारण उनकी अशिक्षा, गरीबी, लिंग भेद व सही जागरूकता का अभाव है। इस कारण काफी जगह महिलाएं गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं और वे सबके सामने अपनी बीमारियां बताने में झिझक महसूस करती हैं। सरकार द्वारा जागरूकता फैलाने की कई योजनाओं के बावजूद महिलाएं अपने प्रति लापरवाह होती हैं।

इसी संबंध में सवेरा फाउंडेशन जैसी संस्था ने आगे आकर घर घर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने और महिलाओं को स्वस्थ करने का प्रयास किया है जिसकी जितनी प्रसंशा की जाए कम है। सवेरा फाउंडेशन की सचिव तृप्ति सक्सेना ने इस जागरूकता और जांच शिविर के लिए मिनरल एक्सप्लोरेशन एवं कंसल्टेंसी लिमिटेड के सीएमडी इंद्र देव नारायण का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में दोनो संस्था मिलकर और अधिक शिविर आयोजित करेंगे। तृप्ति सक्सेना ने प्रदीप बालमुचू, पूर्व मंत्री एवं उनके सहयोगियों का इस शिविर आयोजित करने में सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

मिनरल एक्सप्लोरेशन एवं कंसल्टेंसी लिमिटेड के अधिकारी मिलन मंडल, शरदिंदु लायक, आशीष बोलाखे, पंकज ताय, अनिकेत ठाकरे, नजीमुद्दीन अहमद ने सवेरा फाउंडेशन के जनसेवी प्रयासों की सराहना की। सवेरा फाउंडेशन की तरफ से जितेंद्र भारद्वाज, योगेंद्र यादव, प्रमोद, सुनील कुजूर एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी और क्षेत्रवासियों ने इस शिविर में भाग लिया। सभी ने राइट्स लिमिटेड एवं सवेरा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।