सवेरा रोटी बैंक ने चार हजार लोगों तक पहुंचाया भोजन विनय पंडित
सवेरा रोटी बैंक जो छः माह से लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कार्य कर रहा है गरीबों तक भोजन वितरण करने में अहम भूमिका निभा रहा है बैंक के संयोजक ने बताया कि स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपनी स्वेच्छा से भोजन वितरण करते हैं

हितेश कौशक
ग्रेटर नोएडा
सवेरा रोटी बैंक जो छः माह से लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कार्य कर रहा है गरीबों तक भोजन वितरण करने में अहम भूमिका निभा रहा है बैंक के संयोजक ने बताया कि स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं
और अपनी स्वेच्छा से भोजन वितरण करते हैं युवाओं की आवाज है केक और पार्टी के नाम पर धन को व्यर्थ करने से अच्छा है उसका उपयोग गरीबों को भोजन कराया जाए इसी आशा के साथ एक नई सोच को लेकर प्रयास किया जा रहा है हम अपनी पुरी कोशिश कर
रहे हैं इस अभियान को साप्ताहिक से हटकर रोजाना करें लेकिन अभी बजट कम है लेकिन हम प्रयास कर रहे हैं जब तक हिम्मत है कोशिश जारी रखेंगे।
सवेरा रोटी द्वारा किये जा रहे कार्य
1 बैंक सप्ताह में तीन बार रोटी वितरण करता है
2 युवाओं का समुह थोड़े थोड़े पैसे मिलाकर खाने के पैकेट तैयार करता है
3 पचास से ज्यादा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के युवा जुड़े है
4 जन्मदिन और अन्य मौके पर केक आदि में धन को व्यर्थ करने के बजाए गरीबों को भोजन कराएं