साइबर ठगों ने व्यापारियों को बनाया निशाना

फिरोजाबाद। साइबर ठगों ने गुरुवार को कस्बा खैरगढ़ के कई दुकानदारों को ठगी का शिकार बनाया है। पेटीएम के साउंड बॉक्स के नाम पर ओटीपी लेकर साइबर ठगों ने दुकानदारों के बैंक खाते से हजारों रुपए साफ कर दिए।

साइबर ठगों ने व्यापारियों को बनाया निशाना

फिरोजाबाद।  साइबर ठगों ने गुरुवार को कस्बा खैरगढ़ के कई दुकानदारों को ठगी का शिकार बनाया है। पेटीएम के साउंड बॉक्स के नाम पर ओटीपी लेकर साइबर ठगों ने दुकानदारों के बैंक खाते से हजारों रुपए साफ कर दिए।


गुरुवार दोपहर कस्बा खैरगढ़ के किराना व्यापारी अमित राजौरिया के फोन पर अनजान नम्बर से कॉल आई और कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके नम्बर पर पेटीएम के साउंड बॉक्स के लिए ओटीपी भेजा गया है

वह बता दीजिए। व्यापारी साइबर ठग की बातों में आ गया और उसे ओटीपी बता दिया।

ओटीपी बताने के चंद मिनटों में ही व्यापारी के बैंक खाते से दो हजार रुपये कट गए।

इसी प्रकार कस्बा निबासी दिलीप कुमार के बैंक खाते से दस हजार रुपये तथा केपी सिंह के खाते से दो हजार रुपये उड़ा दिए।