किसान की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर भाकियू (अ) ने किया सी.ओ. कार्यालय का घेराव
नगीना : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसान नरेंद्र सिंह की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ता और किसान गुरुवार को गन्ना समिति में इकट्ठा हुए

नगीना : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसान नरेंद्र सिंह की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ता और किसान गुरुवार को गन्ना समिति में इकट्ठा हुए
और जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी करते हुए एसडीएम कंपाउंड पहुंचे और सीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के उपरांत धरना देकर बैठ गए किसानों में इस बात को लेकर बेहद आक्रोश है
कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम विश्नोई वाला निवासी किसान नरेंद्र से 18 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस नरेंद्र सिंह की हत्या का खुलासा नहीं कर पाई है
किसानों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान धरने पर पहुंचे युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने प्रशासन को चेतावनी दो टूक कहा कि यदि शीघ्र ही हत्या का खुलासा नहीं किया गया
तो बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान घंटों चली वार्ता के बाद सीओ संग्राम सिंह ने 1 सप्ताह के भीतर हत्या का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया जिसके उपरांत धरना समाप्त हुआ।
इस दौरान धरने पर युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही नगीना नगर अध्यक्ष कुंवर हर्षवर्धन सिंह तहसील अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बढ़ापुर विजेंद्र सिंह किसान नेता चौधरी समर पाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष कोतवाली
देहात चौधरी रविंद्र कुमार राठी नगर उपाध्यक्ष कैसर सुल्तान नागेंद्र सिंह जितेंद्र प्रधान टिकेंद्र सिंह उर्फ सिटी अनुराग राजवंशी उर्फ सन्नी अंकित गुप्ता समेत किसान में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता धरना स्थल पर मौजूद रहे।