सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में 23 सिंतबर को राधा अष्टमी श्रद्धाभाव से परंपरा के अनुरुप मनाई जाएगी।

सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में 23 सिंतबर को राधा अष्टमी श्रद्धाभाव से परंपरा के अनुरुप मनाई जाएगी। भगवान का पञ्च गव्य (दूध, दही, घी शहद, फलों के रस एवं पुष्प) से अभिषेक किया जाएगा।

सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में 23 सिंतबर को राधा अष्टमी श्रद्धाभाव से परंपरा के अनुरुप मनाई जाएगी।

सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में 23 सिंतबर को राधा अष्टमी
श्रद्धाभाव से परंपरा के अनुरुप मनाई जाएगी। भगवान का पञ्च गव्य (दूध, दही, घी शहद, फलों के रस
एवं पुष्प) से अभिषेक किया जाएगा।

भगवान की लीलाओं को प्रदर्शित करती हुई एक नाटिका भी
प्रस्तुत की जाएगी। इसके लिए मंदिर में तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस्कॉन के अध्यक्ष बंशीघर दास ने
बताया मंदिर में राधा अष्टमी पर सुबह 4.30 बजे मंगल आरती होगी। सुबह 5 बजे तुलसी पूजा और
7.30 बजे गुरु पूजा होगाी। सुबह 8.30 बजे श्रृंगार दर्शन के बाद धूप आरती होगी। सुबह 9 से 10 बजे
राधारानी बाल लीला का गुणगान होगा।

सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हरिनाम कीर्तन होगा। सुबह
11.30 से महाभिषेक और दोपहर 12.30 बजे भोग अर्पण होगा। दोपहर 1.30 बजे राजभोग आरती के
बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।

शाम 4.14 बजे उस्थापन आरती, 7 बजे संध्या आरती और 8.30 बजे
शयन आरती की जाएगी।