सोशल मीडिया पर सदन की कार्यवाही डालने पर होगी कार्रवाई : नायडू
नई दिल्ली, राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार काे कहा कि सदन की कार्यवाही सोशल मीडिया पर डालने वाले सदस्यों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नई दिल्ली, । राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार काे कहा कि सदन की
कार्यवाही सोशल मीडिया पर डालने वाले सदस्यों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
श्री नायडू ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरु करने के बाद कहा कि कुछ सदस्यों ने हाल के दिनों की सदन की
कार्यवाही की फूटेज सोशल मीडिया पर डाली है जो अनुचित है। सदन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए ऐसा नहीं
किया जाना चाहिए। इस पर कुछ सदस्यों ने कहा कि सोशल मीडिया पर इसे डाला जा सकता है।
श्री नायडू ने कहा कि सदन की कार्यवाही सोशल मीडिया में डालने के लिए सदस्य प्राधिकृत नहीं है।
उन्होंने कहा कि सदस्यों को सदन की कार्यवाही सोशल मीडिया पर नहीं डालनी चाहिए। ऐसा करने वाले सदस्यों के
खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।