स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स को बांटी मिठाइयां
जम्मू, 15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने अलग-अलग सीमा चौकियों (बीओपी) पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
जम्मू, 15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सीमा
सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने अलग-अलग सीमा चौकियों (बीओपी) पर मिठाइयों का
आदान-प्रदान किया। बीएसएफ जम्मू ने पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाइयां दीं। इसके बाद पड़ोसी देश की ओर से भी
सैनिकों ने मिठाई बांटी। सांबा, कठुआ, आरएस पुरा और अखनूर सीमा पर चौकियों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान
किया गया। बीएसएफ ने कहा, सीमा पर प्रभावी ढंग से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में बीएसएफ हमेशा
सबसे आगे रहा है। इस तरह से दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच सीमा पर शांतिपूर्ण माहौल और सौहार्दपूर्ण संबंध
बनाने में मदद मिलती है।