हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय का स्थापना दिवस

अनूपशहर: अनूपशहर के अनूपशहर-अलीगढ़ रोड स्थित दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे विद्यालय का स्थापना दिवस आज 15 जुलाई को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय का स्थापना दिवस

(आज का मुद्दा)


अनूपशहर: अनूपशहर के अनूपशहर-अलीगढ़ रोड स्थित दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे विद्यालय का स्थापना दिवस आज 15 जुलाई को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में यज्ञ का आयोजन किया गया।जिसमें महाविद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों सहित महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने आहुति दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य सेवक चंद गुप्ता ने महाविद्यालय की स्थापना के लिए किए गए अथक प्रयासों को साझा किया एवं इसके साथ ही महाविद्यालय के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। संस्थापक सदस्य सेवक चंद गुप्ता ने कार्यक्रम में मौजूद महाविद्यालय के सभी अध्यापकों से

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने का आह्वान किया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय गर्ग ने महाविद्यालय की उत्तरोत्तर संरचनात्मक एवं गुणात्मक प्रगति के बारे में अपने विचार व्यक्त किए और सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से आशा की कि वह महाविद्यालय में गुणवत्ता की उत्तरोत्तर

प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। एवं महाविद्यालय की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान दें। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर गिरीश कुमार सिंह ने महाविद्यालय के संस्थापक दुर्गा प्रसाद एवं बलजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए

कहा कि आज ही के दिन 15 जुलाई 1965 को महाविद्यालय की स्थापना हुई थी तब से लेकर अभी तक महाविद्यालय निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है।

महाविद्यालय को उत्कृष्टता के शिखर पर पहुंचाने के लिए सभी को एकजुट होकर लगन के साथ अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा।
 यह लोग रहे उपस्थित 


इस दौरान सेवक चंद गुप्ता अजय गर्ग डॉक्टर सुधीर अग्रवाल सुनील गुप्ता एसपीएस तोमर राजीव अग्रवाल केपी सिंह के साथ महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।