एम्स में अब अल्ट्रासाउंड के लिए नहीं मिलेगी तारीख
नई दिल्ली, 12 फरवरी (वेब वार्ता)। एम्स में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए तारीख नहीं मिलेगी।
नई दिल्ली, 12 फरवरी एम्स में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें
अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए तारीख नहीं मिलेगी।
रेडियो-डायग्नोसिस विभाग ने उपचार वाले दिन ही अल्ट्रासाउंड
जांच करवाने की सुविधा की शुरुआत कर रहा है। विभाग की ओर से एम्स चिकित्सा अधीक्षक को इस बारे में पत्र
लिखकर भी अवगत कराया गया है।
पत्र के अनुसार, ट्रायल के आधार पर ओपीडी और आतंरिक मरीजों को यह सुविधा मिलेगी।
मरीज को अल्ट्रासाउंड
की रिपोर्ट भी उसी दिन जारी कर दी जाएगी। ओपीडी के भूतल में मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड की जगह निर्धारित
की गई है। अल्ट्रसाउंड के लिए एक दिन में 35 स्लॉट जारी किए जाएंगे।
गंभीर रूप से बीमार, वरिष्ठ नागरिक और
दिव्यांग मरीज को यह सुविधा मिलेगी। हालांकि, डॉप्लर अल्ट्रासाउंड स्कैन, ऑब्सटेट्रिक्ल अल्ट्रासाउंड स्कैन और ऐसा
अल्ट्रासाउंड जिसमें मरीज को रातभर उपवास करना पड़े, उसकी सुविधा मरीजों को उस दिन के लिए नहीं मिलेगी।
वहीं, क्षमता से अधिक मरीज होने पर उन्हें सामान्य एप्वाइनमेंट देने के निर्देश दिए गए हैं।