राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूष्ण से बुरा हाल कब तक बरसात के भरोसे रहेगी दिल्ली की सरकार
राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूष्ण से बुरा हाल है, हालांकि कल रात से दिल्ली के कुछ ईलाकों में बूंदाबादी से थोड़ी राहत मानी जा सकती है।
राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूष्ण से बुरा हाल है, हालांकि कल रात से
दिल्ली के कुछ ईलाकों में बूंदाबादी से थोड़ी राहत मानी जा सकती है। लेकिन दिल्ली की सरकार आखिर
कब तक बरसात के सहारे रहेगी। यह कहना है आर.डब्लू.ए.अध्यक्ष अशोक नगर जितेंद्र वत्स का।
जितेन्द्र वत्स कहते हैं प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के पास पर्याप्त समय रहता है लेकिन
सरकार इस ओर आवश्यकता के अनुरूप तैयारी नहीं करती। सरकार जनता से अपील तो करती नजर
आती है लेकिन खुद इस मुद्दे पर गंभीर नहीं दिखती। जितेन्द्र वत्स कहते है प्रदूषण के चलते जहरीली
हवाओं से जूझते दिल्ली को एक माह हो गया लेकिन दिल्ली की सरकार हो या केंद्र की सरकार
बयानबाजी या आरोप प्रत्यारोप के कुछ नहीं कर सकी है। दिल्ली की सरकार तो केवल बारिश की दुआ
करती रहती है। जबकि इस मौसम में बरसात फायदे से ज्यादा नुकसानदायक साबित होगी। जितेन्द्र वत्स
कहते हैं अब तो दिवाली को बीते भी समय हो गया है और अब तो पटाखे भी नहीं जल रहे तो फिर अब
प्रदूषण का स्तर कम क्यों नहीं हो रहा है?
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिर्फ अपनी
नाकामी को छुपाने के लिए पटाखों पर प्रतिबंध लगाया और अब बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल की
गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जितेंद्र वत्स कहते हैं दिल्ली सरकार ने अपने 9 वर्षों के कार्यकाल में
एक भी ऐसा कार्य नहीं किया जिससे प्रदूषण को कम किया जा सके ताकि दिल्ली की जनता सुबह एक
अच्छी हवा में सैर कर सके और अच्छे वातावरण में रह सके।