खो खो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित
बुलंदशहर : स्याना नगर के अध्ययन दा स्कूल मैं छात्राओं को किया सम्मानित विगत दिनों जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन एलिंगुआ पब्लिक स्कूल किसौला में किया
खो खो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित
बुलंदशहर : स्याना नगर के अध्ययन दा स्कूल मैं छात्राओं को किया सम्मानित विगत दिनों जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन एलिंगुआ पब्लिक स्कूल किसौला में किया गया था जिसमें "अध्ययन दा स्कूल" की सब जूनियर बालिका वर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। इस दौरान पीटीआई रामबाबू नेकहा कि खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है । शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलने भी जरूरी है । गुरुवार को विद्यालय की प्रधानाचार्यां श्रीमती अनुष्का त्यागी के द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष स्पर्श त्यागी, अभिनव त्यागी शारीरिक शिक्षक (PTI) रामबाबू विनय चौधरी, विपिन त्यागी , शिवानी वत्स, मानसी त्यागी, रूपेश वर्द्धन, मनोज रावल एवं मनोज दिवाकर आदि मौजूद रहे।