गाजियाबाद में कारोबारी के घर में दिनदहाड़े 35 लाख रुपये की लूट

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कारोबारी के घर में लूट की घटना घटी है। प्रताप विहार में दिनदहाड़े स्क्रैप कारोबारी के घर में घुसकर मां बेटे को बंधक बनाकर लूटपाट का मामला सामने आया है।

गाजियाबाद में कारोबारी के घर में दिनदहाड़े 35 लाख रुपये की लूट

 गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कारोबारी के घर में लूट की घटना घटी है। प्रताप विहार में दिनदहाड़े स्क्रैप कारोबारी के घर में घुसकर मां बेटे को बंधक बनाकर लूटपाट का मामला सामने आया है।

आरोपियों ने दोनों को गन पॉइंट पर लेकर 14 लाख रुपये कैश और करीब 20 लाख रुपये से अधिक की जूलरी लूट ली। बुधवार को हुई घटना में सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जिसमें वारदात करने वाले पीड़ित परिवार के परिचित ही निकले। डीसीपी सिटी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि इस मामले में अमान की शिकायत पर आकिल, हिलाल और इस्लाम पर केस दर्ज किया गया है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस सभी फैक्ट्स को चेक कर रही है।

अमान ने बताया कि वह स्क्रैप का काम करने के साथ लॉ की पढ़ाई भी कर रहे हैं। उनके पिता चांद की दो महीने पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। बुधवार को उनकी मां और छोटा भाई घर पर थे। इस दौरान तीन व्यक्ति आए और उन्होंने गेट पर नॉक किया। छोटे भाई के सवाल करने पर उन्होंने खुद को पिता (चांद) का दोस्त बताया। यह सुनकर उन्होंने गेट खोल दिया। अंदर आते ही आरोपी ने भाई को गन पॉइंट पर ले लिया। इसके बाद उसे गोली मारने की धमकी देकर बेड पर बैठा दिया और अंदर चले गए।

अमान ने बताया कि भाई को धमकाने के बाद आरोपी किचन की तरफ गए जहां उन्होंने उनकी मां से अलमारी के बारे में पूछा। उनके शोर करने पर आरोपियों ने तमंचे की बट से उन पर हमला कर दिया। जिसमें उनके सिर से खून बहने लगा। इसके बाद उन्होंने भाई को गोली मारने की धमकी देकर अलमारी के बारे में पूछा।

इसके बाद उन्होंने कैंची से लॉक को तोड़कर उसमें से 14 लाख रुपये कैश और 30 लाख रुपये की जूलरी निकाल ली। वारदात के बदमाश बदमाश अमान के माता और भाई को बांधकर फरार हो गए। उन्होंने जाते वक्त फ्लैट को बाहर से बंद कर दिया। कुछ देर बाद सभी किसी तरह गेट खुलवाकर बाहर निकले और शोर कर आसपास के लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद उन्हें इस बारे में पता चला। अमान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाशों की पहचान हो गई है। वह आरोपियों के जानने वाले थे, लेकिन उनकी मां और भाई उनसे परिचित नहीं थे।

डीसीपी सिटी ने बताया कि प्राथमिक जांच में वारदात करने गए तीन आरोपियों के साथ लल्ला नाम के किन्नर का नाम सामने आया है। अमान के पिता चांद का उससे परिचय था। वह चांद को गुरु मानता था। चांद की मौत के बाद कैश और जूलरी उसके घर ही थी।

अपना हिस्सा नहीं मिलने पर उसने अपने साथियों से वारदात करवाई थी। पुलिस लल्ला की तलाश कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। जांच के बाद यह साफ हुआ है कि घर में मौजूद महिला और किशोर आरोपियों को नहीं जानते थे।