चार शातिर महिला गिरफ्तार
बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र की गुलावठी में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान
चार शातिर महिला गिरफ्तार: 7 हजार की नगदी बरामद, गुलावठी थाना क्षेत्र का मामला
बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र की गुलावठी में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुलावठी पुलिस द्वारा सिकन्द्राबाद रोड से 4 शातिर महिला चोरो को चोरी किये गये 7000 रुपये की नकद सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तताओं की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी महिलाओं को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया हैं।
प्रभारी निरीक्षक सुनित मलिक ने बताया कि आरोपी महिलाओं द्वारा पूछताछ में बताया कि उन्होंने गुलावठी मंगल बाजार मे एक महिला से पता पुछने के बहाने उसका बैग ब्लेड से काटकर चोरी की घटना को काबुल किया है। गुलावठी थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी महिलाओं के नाम सानिया पत्नी कासिम निवासी ग्राम बझेडा थाना कपूरपुर जनपद हापुड,रुबी पत्नी इमरान निवासी ग्राम सराय छबीला थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर, शमा पत्नी आरिफ निवासी धोबयो वाली गली थाना चन्दौस जनपद अलीगढ, मुन्नी पत्नी जाहिर निवासी मौ0 बारादरी थाना खुर्जा निवासी हैं।
आरोपी महिलाओं से 7 हजार की नगदी व एक आधार कार्ड बरामद किया है। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।