गुलदार के हमले का शिकार हुई मासूम बच्ची

नगीना : शुक्रवार कि सुबह फिर एक बार एक गुलदार ने बच्ची पर किया हमला! वन विभाग के द्वारा एक दो गुलदारों को पिंजरे में कैद होने के बावजूद खतरा कम होता नज़र नहीं आ रहा है।बल्कि गुलदार के हमलों के रोज़ कोई न कोई मामले सामने आ रहे है

गुलदार के हमले का शिकार हुई मासूम बच्ची

नगीना : शुक्रवार कि सुबह फिर एक बार एक गुलदार ने बच्ची पर किया हमला! वन विभाग के द्वारा एक दो गुलदारों को पिंजरे में कैद होने के बावजूद खतरा कम होता नज़र नहीं आ रहा है।

बल्कि गुलदार के हमलों के रोज़ कोई न कोई मामले सामने आ रहे है।इसी क्रम में नगर से निकट ग्राम बूढ़ावाला में एक मासूम बच्ची पर गुलदार ने हमला बोल दिया।

जिसको अपनी जान पर खेल कर उसके पिता ने बचाया।घायल बच्ची को इलाज के लिये नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक निकटवर्ती ग्राम बूढ़ावाला निवासी अमर सिंह नहर से इंजन लगा कर अपने खेत में पानी दे रहा था।उस समय उसके साथ उसकी पुत्री नैना(पांच वर्ष) भी उसके पास मौजूद थी।अमर सिंह ने अपनी पुत्री नैना को एक पेड़ के पास खेलने के

लिये छोड़ दिया और खुद खेत में पानी के देने के लिये तैयारी करने लगा।इसी बीच गुलदार ने उसकी बेटी नैना पर हमला कर दिया।उधर गुलदार को देखकर नैना की भी चीख़ निकल गई।

च्ची की चीख़ सुनकर अमर सिंह ने उधर देखा तो गुलदार ने नैना पर हमला कर दिया था।अमर सिंह ने अपनी जान की परवाह

किये बिना हाथ में मौजूद फावड़ा लेकर गुलदार पर हमला बोल दिया।अचानक हुये हमले से गुलदार भी हड़बड़ा गया और नैना को छोड़ कर जंगल में भाग गया।

शोर सुन कर बड़ी संख्या में ग्रामवासी घटना स्थल पर जमा हो गये और घायल नैना को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहाँ पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।घटना को लेकर ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। ज्ञात है कि ब्रहस्पतिवार

को बूढ़ावाले से सटे ग्राम भवानीपुर में एक किसान के बछड़े को गुलदार ने हमला कर मार डाला था। रोज़ बारोज़ गुलदार के बढ़ते हमलों से नगर व उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में लोगों में असुरक्षा के चलतें रोष व्याप्त होता जा रहा है।