अनूपशहर में बार एसोसिएशन चुनाव का फूंका बिगुल
अनूपशहर: अनूपशहर में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। दिन शनिवार को वोटर लिस्ट चस्पा कर दी गई।
अनूपशहर में बार एसोसिएशन चुनाव का फूंका बिगुल: 12-13 को नामांकन 17 दिसंबर को होगी नाम वापसी 23 को होगा चुनाव व परिणाम घोषित
अनूपशहर: अनूपशहर में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। दिन शनिवार को वोटर लिस्ट चस्पा कर दी गई। एल्डर कमेटी द्वारा वोटर लिस्ट पर आपत्तियों की सुनवाई के पश्चात दिन बुधवार को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। 12 दिसंबर यानी दिन बृहस्पतिवार से दो दिवसीय नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। अनूपशहर बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 23 दिसंबर को होना है। इसलिए सभी 8 पदों के नामांकन के लिए 12 और 13 दिसंबर की तिथि तय की गई है।
आठ पदों पर होगे चुनाव
फिलहाल मतदाता सूची में 177 अधिवक्ताओं के नाम मतदाता के रूप में अंकित हैं। मतदाता सूची में सम्मिलित अधिवक्ता ही बार एसोसिएशन चुनाव में मतदान कर सकते हैं। बार एसोसिएशन के 8 पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव, वरिष्ठ सह सचिव, कनिष्ठ सह सचिव, ऑडिटर तथा कोषाध्यक्ष के लिए 12 दिसंबर और 13 दिसंबर को नामांकन दोपहर 10:30 से 3 बजे तक भरे जा सकेंगे। 16 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जांच तथा 17 दिसम्बर को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी तथा उसके बाद नामांकन पत्रों की फाइनल सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।
बैलेट पेपर से होगा चुनाव
23 दिसम्बर को मतदान तथा मतगणना के पश्चात परिणामों की घोषणा कर दी जायेगी। चेयरमैन एल्डर कमेटी वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि चुनाव कराने के लिए पांच सदस्यीय एल्डर कमेटी गठित है। जिसमें एडवोकेट अशोक दत्त शर्मा, वेद प्रकाश वर्मा, सुरेंद्र दत्ता सोनिक, रविंद्र सिंह सदस्य हैं।
इस वर्ष भी चुनाव बैलट पेपर के द्वारा कराए जाएंगे। इसके लिए कार्रवाई पूरी की जा रही है।