बाबा साहब के परीनिर्वाण दिवस पर स्याना में हुए कार्यक्रम
स्याना : शुक्रवार को नगर के गढ़ बुलंदशहर स्टेट हाईवे स्थित चांदपुर चुंगी के निकट डॉक्टर बी आर अंबेडकर पार्क पर बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बाबा साहब के परीनिर्वाण दिवस पर स्याना में हुए कार्यक्रम
स्याना : शुक्रवार को नगर के गढ़ बुलंदशहर स्टेट हाईवे स्थित चांदपुर चुंगी के निकट डॉक्टर बी आर अंबेडकर पार्क पर बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ. बी आर अंबेडकर समिति द्वारा बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए।
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक अमित कुमार सिंह व नगर पालिका परिषद स्याना में नगर पालिका अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर पालिका सभासद गणों एसडीएम कार्यालय में उप जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह गजेंद्र क्षेत्राधिकार कार्यालय में सीओ दिलीप कोतवाली प्रांगण में प्रेमचंद शर्मा सहितकार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब द्वारा संविधान के अनुसार ही हम सब कार्यरत हैं। हम सबका भी दायित्व है कि संविधान के अनुसार कार्यालय में आने वाले समस्त आमजन की समस्याओं का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण करे। जिससे आमजन शिकायतों का निस्तारण व शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सके।
जिससे आमजन का विकास होगा, जब आमजन का विकास होगा तब जनपद, प्रदेश व देश का विकास होगा। आमजन के विकास से ही देश विकसित हो सकेगा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष संदीप त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क माला अर्पण व पुष्पांजलि अर्पित की। उधर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष सफीक चौधरी के नेतृत्व, अपना दल एस के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर देवानंद गौतम, विक्रांत त्यागी, सभासद योगराज राठी, दीपक कुमार, डॉ नितिन, घनश्याम दास गौतम सरिता आर्य, रामबाबू जाटव पिंटू विमल अरविंद कुमार, रज्जन कुमार, लतेश कुमार, आदि कर्मचारी गण व संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए।