चटनी चोरी की अनोखी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में क़ैद
नगीना : चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है जिसका वीडियो होटल स्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर वॉयरल किया गया है। अकबराबाद चौक स्थित रॉयल चिकन कॉर्नर पर चटनी चोरी होने का मामला सामने आया था।
नगीना : चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है जिसका वीडियो होटल स्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर वॉयरल किया गया है।
अकबराबाद चौक स्थित रॉयल चिकन कॉर्नर पर चटनी चोरी होने का मामला सामने आया था।
होटल में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में चटनी की थैली ले'जाता युवक साफ दिख रहा है वीडियो रॉयल चिकन कोर्नर के पार्टनर शहज़ाद सिद्दीकी ने अपनी फेसबुक आई.डी. के माध्यम से शेयर की है।
प्राप्त समाचार के अनुसार रॉयल चिकन कोर्नर से चटनी उस समय
चोरी हुई जब काउण्टर पर कोई मौजूद नही था तभी रॉयल चिकन कोर्नर में तीन व्यक्ति आये और एक व्यक्ति ने चटनी से भरी थैली काउण्टर से उठा कर अपने साथ वाले व्यक्ति को दी और वह व्यक्ति चटनी की भरी थैली लेकर रॉयल चिकन कॉर्नर से बाहर निकल
गया। चटनी चोरी की यह घटना रॉयल चिकन कोर्नर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है मामला बड़ा ना होने के कारण रॉयल चिकन कोर्नर के पार्टनर शहज़ाद सिद्दीकी ने कोई कानूनी कार्यवाई ना करते हुए सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज निकाल कर सोशल
मीडिया पर वॉयरल कर दी। देखा जाए तो चोरी चाहे सोने के गहनों की हो या रॉयल चिकन कोर्नर की चटनी की। चोरी तो चोरी ही होती है।
रॉयल चिकन कोर्नर के पार्टनर शहज़ाद सिद्दीकी द्वारा चटनी की चोरी करते युवको की वीडियो सोशल मीडिया (फेसबुक) पर वॉयरल की गई है
जिसमे उनकी आई.डी. से जुड़े काफी व्यक्तिओ ने कमेंट भी किये थे वही शहज़ाद सिद्दीकी कमेंट द्वारा इस मामला को मीडिया में लाने की बात कहते दिख रहे हैं।
साथ ही दूसरे कमेंट में शहज़ाद सिद्दीकी चटनी चुराने वाले व्यक्तियों को मुसलमान बताते दिखे।