टूटी सड़को के कारण हुई सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
बिजनौर : खूनी बन चुकी इन सड़कों ने फिर तीन जिंदगियां को अपनी चपेट में ले लिया इन सड़कों में अत्यधिक गहरे गड्ढे होने के कारण आये दिन भीषण हादसे होते रहते है लेकिन इसकी और किसी भी जिम्मेदार का कोई ध्यान नहीं है
बिजनौर : खूनी बन चुकी इन सड़कों ने फिर तीन जिंदगियां को अपनी चपेट में ले लिया इन सड़कों में अत्यधिक गहरे गड्ढे होने के कारण आये दिन भीषण हादसे होते रहते है
लेकिन इसकी और किसी भी जिम्मेदार का कोई ध्यान नहीं है ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा फिर हुआ ज़ब एक कंटेनर दोपहर लगभग 12:00बजे पुलकित हॉस्पिटल के सामने से गुजर रहा था तभी वह गड्ढे मे आने के कारण अपना नियंत्रण खो बैठा और बगल से गुजर रहे एक छोटे हाथी पर जा पलटा जिसमें छोटा हाथी में सवार तीन युवकों की कंटेनर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई ये तीनो लोग ही गाजियाबाद के ग्राम भोजपुर निवासी रविन्द्र पुत्र ओमप्रकाश दिनेश शर्मा पुत्र किशन व उनके साथी मोनू बताये जा रहे है
बताया जाता है कि यह तीनों युवक मेडिकल सप्लाई का कार्य करते हैं आज सुबह गाजियाबाद से वह सामान लेकर बिजनौर आ रहे थे तभी इस दर्दनाक हादसे ने तीनों की जान ले ली मौके से कंटेनर का ड्राइवर फरार हो जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है इन तीनों की मौत की सूचना परिवार जनों को लगते ही परिवार मे कोहराम मच गया व परिजन तुरंत ही गाजियाबाद से बिजनौर के लिए चल दिए पुलिस ने तीनों शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौके पर पहुंचे एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है
वह कंटेनर ड्राइवर को भी तलाशा जा रहा है रोड अत्यधिक खराब होने का कारण भी इस रोड पर हादसे होते रहते हैं।