त्यौहार मनाते समय रखे एक दूसरे की भावनाओ का ख्याल
स्योहारा : गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ईद उल अजहा और कांवड यात्रा को लेकर शासन प्रशासन के दिशा निर्देश पर शांति समिति की एक मीटिंग थाना परिसर में थाना अध्यक्ष राजीव चौधरी ने आयोजित की।
स्योहारा : गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ईद उल अजहा और कांवड यात्रा को लेकर शासन प्रशासन के दिशा निर्देश पर शांति समिति की एक मीटिंग थाना परिसर में थाना अध्यक्ष राजीव चौधरी ने आयोजित की। जिसका संचालन वरिष्ठ उपनिरीक्षक मान चंद
तथा अध्यक्षता शहर इमाम मौलाना कामिल ने की। मीटिंग में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे उप जिलाधिकारी धामपुर मनोज कुमार सिंह ने कहा आगामी आने वाली पवित्र कावड़ यात्रा और पवित्र ईद उल अजहा का त्यौहार आसपास ही मनाया जाएगा। जिसको
देखते हुए सभी भाई अपने-अपने त्यौहार एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल करते हुए मनाएं। और किसी की भी भावना आहत न
हो। उन्होंने कुर्बानी के पर्व पर रोशनी डालते हुए कहा कि यह बहुत ही पवित्र त्यौहार है और इसकी भक्ति भी बहुत पवित्र होनी चाहिए इसको जिस वजह से मनाया जाता है
उसकी वजह को जानकर इस पर्व को मनाने वाले उसकी अहमियत समझे और कुर्बानी को खुले स्थान और सार्वजनिक स्थान पर ना करें। कुर्बानी ढके स्थान पर करे और कुर्बानी किये गये
जानवर के अवशेष और खून को दफनाने की व्यवस्था भी समुचित रूप से करे। शासन प्रशासन का सहयोग करें।उन्होंने असामाजिक तत्वों को सचेत करते हुए
कहा कि त्यौहार की खुशियो को पलीता लगाने वालों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा कानून उनसे सख्ती से निपटेगा।
शांति समिति की मीटिंग में बोलते हुए नवनिर्वाचित चेयरमैन फैसल वासी ने कहा नगर पालिका के पास पर्याप्त संसाधन है जो की
दोनों ही त्योहारों पर हमेशा तैयार रहेंगे उन्होंने पानी और सफाई की उचित व्यवस्था के लिए आश्वासन दिया पिछले ईद उल अजहा की अपेक्षा इस बार कुर्बान किए गए
जानवरों के अवशेष उठाने के लिए अधिक से अधिक ट्रॉली की व्यवस्था की जाएगी की जिससे समय रहते सफाई हो जाए और दूसरे संप्रदाय के भाइयों को परेशानी ना हो।
उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान मैन रोड पर खुली मीट की दुकानें बंद कर दी जाती है जिससे मीट विक्रेता कुछ समय के लिए बेरोजगार हो जाते हैं उन्होंने इनके रोजगार को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने की बात उप जिलाधिकारी के सम्मुख रखी
मौलाना मौहम्मद कामिल ने कहा पूरे जनपद में स्योहारा की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल दी जाती है और आगे भी यह स्योहारा
आपसी भाईचारे के लिए जाना जाएगा यहां के रहने वाले एक दूसरे के पर्वो में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और हम सब हमेशा की तरह इस बार भी शासन प्रशासन का सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मनोज कुमार वर्मा ,व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश कुमार रस्तौगी, इमरान अख्तर उर्फ सनी,आफाक़ ठेकेदार, फैसल हिलाल,चौधरी गफ्फार अहमद पूर्व सभासद, श्वेत रस्तौगी सभासद, डॉक्टर
नेपाल मण्डल अध्यक्ष भाजपा, वसीम अहमद, शब्बू ठेकेदार सभासद, मास्टर खुर्शीद अहमद, जुनैद मलिक, अज़ीम चौधरी, नीटू जोशी, उमैर चौधरी, मास्टर विजय पाल, कारी सलीम सहसपुर, दिलशाद प्रधान, हाफिज यासीन सभासद, सुलेमान अहमद
सभासद,अय्यूब चौधरी, डॉक्टर मुब्सशिर अहमद,सलमान अहमद बड़े बाबू सहसपुर,देवेन्द्र सिंह बड़े बाबू स्योहारा आदि सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।