नोडल अधिकारी ने की जनपदीय विकास कार्यों की समीक्षा, दिये आवश्यक दिशाा-निर्देश
निर्माणाधीन विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये, कार्यों की गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान-नोडल अधिकारी 15 नवम्बर तक गडडा मुक्ति अभियान चलाये, अभियान ऐसा हो जिस पर लोगो को भरोसा रहे-नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए जिला स्तर पर बनाये एक वेबसाईट-नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापरक ढग से करें-नोडल अधिकारी
मेरठ (सू0वि0)
विकास भवन सभागार मंे जनपदीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये राहत आयुक्त व जनपद के नोडल अधिकारी श्री रणवीर प्रसाद ने कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये तथा कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। जनपद में गडडा मुक्ति अभियान चलाकर 15 नवम्बर 2021 तक उसे पूर्ण करें। गडडा मुक्ति अभियान ऐसा हो जिस पर लोगो को भरोसा रहे। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए जिला स्तर पर एक वेबसाईट बनाने के लिए कहा। इससे पूर्व उन्होने एडीएम-एलए के कार्यालय का निरीक्षण भी किया।
नोडल अधिकारी श्री रणवीर प्रसाद ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो के निस्तारण की समीक्षा करते हुये कहा कि शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापरक ढग से करें। उन्होने कहा कि शिकायतो के निस्तारण की गुणवत्ता इस बात पर निर्भर करती है कि किस स्तर से निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो के निस्तारण पर कुछ शिकायतकर्ता के मोबाइल पर वार्ता कर निस्तारण की गुणवत्ता जांची। उन्होने तहसील मवाना में राजस्व निरीक्षक के स्तर से प्रकरणो पर आख्या लंबित होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
नोडल अधिकारी श्री रणवीर प्रसाद ने कहा कि जनपद में गडडा मुक्ति अभियान चलाये तथा 15 नवम्बर 2021 तक उसे पूर्ण करें। उन्होने कहा कि गडडा मुक्ति अभियान ऐसा हो जिस पर लोगो को भरोसा रहे। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए जिला स्तर पर एक वेबसाईट बनाने के लिए कहा। उन्होने कहा कि वर्षा से जिन किसानो की फसल बर्बाद को क्षति पहुंची है उसका आंकलन करें तथा फसल बीमा योजना से आच्छादित किसानो को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाये।
नोडल अधिकारी श्री रणवीर प्रसाद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि डेंगू के कितने मरीज प्राईवेट व सरकारी अस्पतालो में भर्ती है इसका आंकलन करें तथा यह सुनिश्चित करें कि मरीजो का उपचार निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार हांे तथा यह भी देखे कि प्राईवेट अस्पताल डेंगू उपचार के लिए कितना चार्ज कर रहे है।
नोडल अधिकारी श्री रणवीर प्रसाद के संज्ञान में आया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनान्तर्गत 16 नयी सडके बनायी जानी है व 13 की मरम्मत की जानी है जिसके लिए टेण्डर प्रक्रिया जारी है। उन्होने पंाचली में पैकफैड कार्यदायीं ंसस्था द्वारा युवा कल्याण विभाग के लिए बनाये गये मल्टीपर्पज हाॅल जो कि 2400 वर्ग मीटर का है जिसकी लागत करीब रू0 08 करोड की है व जिसमें 250 लोगो के बैठने की व्यवस्था है को आवश्यकतानुसार जल्द से जल्द पूर्ण कराकर जनउपयोगी बनाने के लिए कहा।
नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद ने रू0 50 लाख से अधिक की परियोजनाओ, अमृत योजना, छात्रवृत्ति, विभिन्न पेंशन योजनाओ सहित विभिन्न योजनाओ की समीक्षा की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने बताया कि कल दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को वह ब्लाॅक मेरठ के ग्राम मोहिउद्दीनपुर में ग्राम चैपाल लगायेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के0 बालाजी, नगरायुक्त मनीष बंसल, सीडीओ एस0 चैधरी सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।