;नाटू नाटू; की ऐतिहासिक जीत पर बोले अल्लू अर्जुन-;भारतीय सिनेमा का दिल छू लेने वाला पल
चेन्नई, 14 मार्च ( एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म आरआरआर ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स की बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में पुरस्कार जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
चेन्नई, 14 मार्च (। एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म आरआरआर ने 95वें एकेडमी
अवॉर्ड्स की बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में पुरस्कार जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
इस जीत का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया के जरिए राजामौली और इस गाने
से जुड़े हर शख्स को बधाई दी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनेताओं ने नाटू नाटू की जीत को गर्व का विषय बताया।
दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ हिंदी सिनेमा भी आरआरआर को मिली इस बड़ी जीत को
सेलिब्रेट कर रहा है। अब तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी नाटू नाटू की जीत पर
अपनी खुशी जाहिर की है। 85वें एकेडमी अवॉर्ड्स भारतीय समयानुसार सोमवार की सुबह हुए थे।
आरआरआर के नाटू नाटू गाने को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, जो पुरस्कारों की घोषणा
के बाद सही साबित हुआ।
अल्लू अर्जुन ने मंगलवार को ट्वीट करके लिखा- भारत के लिए महान पल। ऑस्कर में एक तेलुगु
गाने को गूंजता देख खुश हूं। पूरी दुनिया को अपनी धुनों पर नचाने के लिए एमएम कीरावानी गारू,
चंद्रबोस गारू, प्रेम रक्षित मास्टर, मेरे भाई राहुल सिप्लिगंज और कालभैरव, मेरे प्यारे ग्लोबल स्टार्स
प्यारे राम चरण और तेलुगु गर्व जूनियर एनटीआर को बहुत बधाई। इस करिश्मे के लिए राजामौली
गारू को बधाई। भारतीय सिनेमा के लिए एक दिल छू लेने वाला पल।
नाटू नाटू गाने ने इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स भी जीता था। मूल रूप से तेलुगु में बनी
आरआरआर 24 मार्च 2022 को तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में भी रिलीज की गयी
थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने के साथ क्रिटिक्स के भी दिल जीते थे।
इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड्स में भेजने के लिए सोशल मीडिया में अभियान भी चलाये गये थे,
मगर बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी गुजराती फिल्म छेलो शो को भारत की आधिकारिक
प्रविष्टि चुना गया था। हालांकि, यह फिल्म शॉर्ट लिस्ट से आगे नहीं बढ़ सकी।
इसके बाद आरआरआर की टीम ने फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड्स की सभी कैटेगरीज में भेजने का बीड़ा
उठाया। आखिरकार, ऑस्कर के विभन्न चरणों से गुजरते हुए फिल्म को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग
कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला।