नाबालिग लड़की को बर्बाद करने वाला धरा गया
नोएडा, 03 मई (। थाना फेस 3 पुलिस नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

नोएडा, 03 मई (नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के एक
आरोपी को थाना फेस 3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ किशोरी के परिजनों ने कुछ
दिन पूर्व अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर रवि कुमार पुत्र श्याम
कन्हैया निवासी आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी गत दिनों थाना क्षेत्र के एक
गांव से नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर
लिया था। चिकित्सीय परीक्षण में उसके साथ बलात्कार होने की पुष्टि हुई थी जिसके पश्चात पुलिस
ने अपरहण के मुकदमे में बलात्कार और पोस्को एक्ट की धाराओं में बढ़ोतरी की थी। गिरफ्तार
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।