गाजियाबाद की भाजपा नेत्री के बेटे निकले गुंडे
नोएडा, 03 मई । बुलेट पर सवार होकर जा रहे भाजपा नेत्री के बेटों को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो उसने पुलिस पर जान से मारने की नियत से पिस्टल लगा दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने भाजपा नेत्री के बेटे समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है।
नोएडा, 03 मई ( बुलेट पर सवार होकर जा रहे भाजपा नेत्री के बेटों को पुलिस ने चेकिंग
के लिए रोका तो उसने पुलिस पर जान से मारने की नियत से पिस्टल लगा दी। घटना की रिपोर्ट
दर्ज कर पुलिस ने भाजपा नेत्री के बेटे समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक
विदेशी पिस्टल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ इससे पूर्व
खोड़ा थाने में पुलिस वालों के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज है।
थाना फेस-1 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीती रात को थाना पुलिस सेक्टर-8 के
पास गश्त कर रही थी, तभी एक बुलेट मोटरसाइकिल पुलिस को आती हुई दिखाई दी। मोटरसाइकिल
के पीछे नंबर प्लेट की जगह ;गुर्जर हिंदू; और आगे ;बॉस; लिखा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने
मोटरसाइकिल सवार युवकों को रोका।
जैसे ही पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका। युवकों ने पुलिस
वालों पर पिस्टल और तमंचा तान दिया।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास एक
यूएसए मेड अवैध पिस्टल और देशी तमंचा मिला है। उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गौरव पुत्र प्रमोद भाटी और शुभम झा पुत्र शंभू नाथ झा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि
इन आरोपियों ने वर्ष 2017 में खोड़ा थाना में तैनात पुलिसवालों के साथ मारपीट किया था।
आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी
गौरव भाटी की मां उषा भाटी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष खोड़ा नगर पालिका गाजियाबाद के पद पर
हैं। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी को छुड़वाने के लिए भाजपा के कई नेताओं ने पुलिस पर
दबाव बनाया, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी।