निर्जला एकादशी के अवसर पर लगाई मीठे पानी की छबील

फिरोजपुर झिरका, 11 जून निर्जला एकादशी पर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर ठंडे व मीठे पानी की छबीलें लगाई गईं।

निर्जला एकादशी के अवसर पर लगाई मीठे पानी की छबील

फिरोजपुर झिरका, 11 जून ( निर्जला एकादशी पर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर
ठंडे व मीठे पानी की छबीलें लगाई गईं।

इस अवसर धार्मिक संगठनों एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के
नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों पर छबीलें लगाकर धर्मलाभ उठाया।

इसमें बच्चों तथा युवाओं के साथ-साथ
वरिष्ठ नागरिकों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।


बता दें कि निर्जला ग्यारस के अवसर पर शनिवार सुबह से ही शहर के लोग ठंडे व मीठे पानी की छबीलें लगाने के
लिए जुट गए। लोगों ने सुबह आठ बजे से ही आने जाने वाले राहगीरों को रोक-रोककर पानी पिलाना शुरू कर


दिया। शास्त्रों के अनुसार दान करना व किसी प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम है। इस अवसर पर भूषण
गोयल, गिर्राज प्रसाद, राजेश जैन, राकेश अग्रवाल, अंशुल गोयल आदि ने बताया कि शनिवार को निर्जला एकादशी


के शुभ अवसर पर लोगों ने मीठे पानी की छबील लगाकर धर्मलाभ कमाया। उन्होंने बताया कि युवाओं ने पुण्य और
सेवाभाव दिखाते हुए लोगों को रोक रोककर ठंडाई का प्रसाद ग्रहण कराया। छबील लगाने के दौरान युवाओं ने इलाके


की समृद्धि और खुशहाली के लिए ईश्वर से अच्छी बारिश और क्षेत्र में अमन शांति के लिए प्रार्थना की।


शिवमंदिर विकास समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि निर्जला एकादशी पर निर्जल रहकर भगवान विष्णु
की अराधना की जाती है। इसीलिए इसे पावन पर्व कहा गया है। इसकी अपनी एक सामाजिक उपयोगिता है।


वर्तमान कोरोना काल में इसकी प्रासंगिकता बढ़ गई है। ये पर्व हमें न केवल सामाजिक सद्भाव के रास्ते पर चलने
की सीख देता है बल्कि ये त्योहार हमें निर्धन गरीब और असहाय लोगों को जल, अन्न, वस्त्र आदि की मदद करने


की भी प्रेरणा देता है। ग्यारस के अवसर पर सोमवार शहर के लाल कुआ चौक, सिविल लाइन रोड, गुरुग्राम अलवर
हाईवे सहित कई स्थानों पर मीठे पानी की छबीलें लगाकर राहगीरों को प्रसाद वितरण किया गया।