पशु क्रूरता अधिनियम की धज्जियां उड़ा रहे वाहन चालक

शिकारपुर क्षेत्र में पशु क्रूरता अधिनियम को ताक पर रख चौकी व थानों के सामने से वाहनों में क्षमता से अधिक पशु भरकर दौड़ाए जा रहे हैं वाहन। पुलिस उक्त वाहनों पर लगाम लगाने में हो रही है नाकाम साबित।

पशु क्रूरता अधिनियम की धज्जियां उड़ा रहे वाहन चालक

शिकारपुर क्षेत्र में पशु क्रूरता अधिनियम को ताक पर रख चौकी व थानों के सामने से वाहनों में क्षमता से अधिक पशु भरकर दौड़ाए जा रहे हैं वाहन। पुलिस उक्त वाहनों पर लगाम लगाने में हो रही है नाकाम साबित।

जनपद की तमाम पशु पेट व मंडियों के खुलने पर पशु व्यवसायी पशुओं की खरीद व बिक्री के लिए पशुओं को मंडी में ले जाते हैं, लेकिन इन वाहन चालको द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम को ताक पर रखकर इन वाहनों में अक्षमता से कहीं ज्यादा पशु भर कर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं चौकाने वाली बात यह है कि इन वाहनों में अनसट्ट पशु भरकर यह वाहन तमाम चौकी व थानों के सामने से गुजरते मंडी तक पहुंच जाते है लेकिन पुलिस द्वारा चेकिग के नाम पर इन वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं होती, जिसका लाभ उठाकर वाहन चालक वाहनों में क्षमता से अधिक पशु भरकर शासन प्रशासन को अंगूठा दिखाने का कार्य कर रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभागीय गौ रक्षा प्रमुख व राष्ट्रीय बजरंग दल बुलंदशहर प्रमुख शिवम शिकारपुरिया ने स्थानीय थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पशु क्रूरता अधिनियम की धज्जियां उड़ा रहे पशु व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।