बड़ोत मैं जैन समाज द्वारा किया जा रहा महा अर्चना विधान

बड़ौत में जैन समाज द्वारा श्री कल्याण मंदिर महा अर्चना विधान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जैन संत श्री ज्ञानानंद संयम आनंद शिवानंद व प्रश्नमनंद जी विधान में आए हुए हैं सुबह 9:00 बजे से जैन संतों द्वारा प्रवचन किए गए

बड़ोत मैं जैन समाज द्वारा किया जा रहा महा अर्चना विधान

बड़ौत में जैन समाज द्वारा श्री कल्याण मंदिर महा अर्चना विधान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जैन संत श्री ज्ञानानंद संयम आनंद शिवानंद व प्रश्नमनंद जी विधान में आए हुए हैं

सुबह 9:00 बजे से जैन संतों द्वारा प्रवचन किए गए जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे जिसमें संतों द्वारा कहा गया कि केवल शारीरिक रूप से पंडाल में उपस्थित ना रहे अच्छा श्रोता वह होता है

जो दूसरों की अच्छी बातों को सुनकर अपने अंदर धारण करता है एवं उसका मनन करता है तथा अपने अंदर उतार लेता है मंदिर पारसनाथ कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन मंत्री नरेश जैन द्वारा समाज के विशेष सहयोगी भोपाल सिंह जैन व रविंद्र जैन भबीसा वालों का

उनके द्वारा किए गए सहयोग के लिए मंच पर बुलाकर सम्मान किया गया इसके साथ ही समाज के अन्य लोगों का भी सम्मान कमेटी द्वारा किया गया

इस अवसर पर प्रियंक जैन अमित जैन प्रियांश रूबी जैन वीणा जैन ऋतु जैन आदि दीपक कुमार जैन पूजा जैन आदि रहे