बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में मुकेश कुलश्रेष्ठ मंदिर अधिकारी नियुक्त
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में रविवार्य कार्यक्रम के दौरान मंदिर से जुड़े भक्त मुकेश कुलश्रेष्ठ को मंदिर का अधिकारी नियुक्त किया गया जिस पर सभी भक्तों ने हर्ष व्यक्त किया
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में रविवार्य कार्यक्रम के दौरान मंदिर से जुड़े भक्त मुकेश कुलश्रेष्ठ को मंदिर का अधिकारी नियुक्त किया गया जिस पर सभी भक्तों ने हर्ष व्यक्त किया
इस अवसर पर बोलते हुए बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर गुरुदेव श्री धीरज महाराज ने मंदिर के कार्य में निष्ठा और परम समर्पण के चलते मुकेश कुलश्रेष्ठ को मंदिर का अधिकारी नियुक्त किया साथ ही बाबा श्री धीरज महाराज ने मुकेश कुलश्रेष्ठ को बधाई देते हुए कहा कि मुकेश कुलश्रेष्ठ से आगे भी मंदिर और सिद्ध पीठ हित में भक्तों की सेवा को देखते हुए मुकेश कुलश्रेष्ठ को मंदिर का अधिकारी नियुक्त किया है
मुकेश कुलश्रेष्ठ निस्वार्थ भाव से लंबे समय से मंदिर की सेवा तथा आने वाले भक्तों की सेवा में अग्रसर रहे हैं उनसे और भक्तों से आगे भी मंदिर और आगंतुक भक्तों की सेवा में समर्पण रहने की उम्मीद और उनकी निष्ठा को देखते हुए उन्हें मंदिर का अधिकारी नियुक्त किया है मुकेश कुलश्रेष्ठ को मंदिर का अधिकारी नियुक्त करने के दौरान मंदिर में उपस्थित भक्ति गदगद हो गए बाबा श्री धीरज महाराज की जय जयकार और बाबा बालक नाथ के गुणगान के स्वर तेज हो गए श्री धीरज महाराज ने आगे बोलते हुए कहा कि खुद धीरज महाराज भी मंदिर के सेवादार के तौर पर हैं
और भक्त भी मंदिर के सेवादार हैं मंदिर केवल बाबा बालक नाथ और देवी देवताओं का है इसमें किसी का भी निजी स्वार्थ नहीं है श्री धीरज महाराज ने कहा कि मंदिर से सभी जो जुड़े हुए भक्तों से समर्पण भाव से आगंतुक भक्तों की सेवा की उम्मीद की जाती है और चाहे वह कोई भी प्रोग्राम हो भक्त उसमें अपनी अग्रणीय भूमिका निभाते हैं श्री धीरज महाराज ने कहा कि मंदिर का बहुचर्चित प्रोग्राम नया साल बाबा दे नाल 31 जनवरी को प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है
इस वर्ष यह प्रोग्राम और अधिक खास और जोश के साथ मनाया जाएगा जिसमें बाबा बालक नाथ के गुणगान के साथ-साथ सभी देवताओं की पूजा अर्चना मंदिर में ध्वजारोहण और बाबा का पवित्र भंडारा पूरे दिन और रात चलता रहता है यूं तो मंदिर में प्रत्येक रविवार को विशेष दरबार में बाबा बालक नाथ के भजनों के साथ सभी देवी देवताओं के गुणगान के साथ पूज्य गुरुदेव श्री धीरज महाराज के श्री मुख से जीवन में बहु उपयोगी चर्चा पर भी विशेष बल दिया जाता है प्रत्येक सप्ताह श्री धीरज महाराज के श्री मुख से जीवन में बहु उपयोगी और सुंदर विचार भक्तों के बीच रखे जाते हैं जिसका सभी भक्त दिल से स्वागत और अनुसरण करते हैं तथा जीवन को सुख में बनाने के लिए इन बातों पर विशेष बल देते हैं
श्री धीरज महाराज ने आगे बोलते हुए कहा कि सभी भक्त 31 दिसंबर के बहुचर्चित प्रोग्राम नया साल बाबा दे नाल की तैयारी में जुट जाएं कई भक्त इसकी पहले से भी तैयारी कर रहे हैं और भक्तों से उम्मीद है कि जल्द ही वह नए साल के प्रोग्राम नए साल बाबा दे नाल की तैयारी करें साथी पूज्य गुरुदेव श्री धीरज महाराज ने बताया कि नए साल बाबा दे नाल कार्यक्रम के दौरान भव्य कलश यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला भक्ति भाग लेती है तथा लंबी दूरी तय कर मंदिर में आती है श्री धीरज बाबा ने बताया कि कलश यात्रा के दौरान बैंड बाजा बगिया घोड़े के साथ शाही सवारी निकल जाती है साथ ही महिलाएं कलश के साथ बाबा के दरबार में हाजिरी लगती हैं जो नए साल बाबा दे नाल कार्यक्रम को और रोचक बना देती है
श्री धीरज महाराज ने मुकेश कुलश्रेष्ठ को मंदिर का अधिकारी नियुक्त होने पर कहा कि मुकेश कुलश्रेष्ठ की जिम्मेदारी मंदिर के प्रति और बढ़ गई है और मुझे उम्मीद है कि वह उसे बखूबी निभाएंगे उन्होने पुनः मुकेश कुलश्रेष्ठ को बधाई देते हुए जीवन में नित दिन प्रतिदिन और नई तरक्की के आयाम रचना का आशीर्वाद दिया