बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत

बेटियो के हक में महिला कल्याण विभाग बुलंदशहर द्वारा नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, इसी क्रम में गुरुवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी जय प्रकाश यादव के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत

बुलंदशहर : बेटियो के हक में महिला कल्याण विभाग बुलंदशहर द्वारा नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, इसी क्रम में गुरुवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी  जय प्रकाश यादव के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत बेटियों के आत्मविश्वास में वृद्धि हेतु एक दिवसीय एक्सकर्जन/एक्सपोज़र विजिट का आयोजन किया गया, इसी क्रम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छत्राओ को महिला थाना बुलन्दशहर का भ्रमण कराया गया,

महिला थाना प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीमती नीमा गौतम,  महिला आरक्षी मधु द्वारा महिला थाना स्टाफ, महिला थाना द्वारा की जाने वाली सेवाए , कार्यवाही तथा हेल्प लाइन नंबर एवम् प्रक्रिया के बारे में बताया, बालिकाओं द्वारा व्यक्तिगत एवम् सामाजिक समस्याओं पर प्रश्न पूछे गये । छात्राओ द्वारा महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी ली गई। भ्रमण कार्यक्रम में बालिकाओं, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया ।

इस दौरान डीसीपीयू टीम , ओएससी द्वितीय तथा हब के कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग किया गया।