मंगलवार को देर शाम हुआं रामलीला का शुभारंभ
स्याना : आदर्श रामलीला कमेटी के तत्व धान में आयोजित रामलीला मंचन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया

स्याना : आदर्श रामलीला कमेटी के तत्व धान में आयोजित रामलीला मंचन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। मंगलवार की देर शाम नगर के वैराफिरोजपुर मार्ग स्थित रामलीला मैदान पर आयोजित रामलीला के शुभारंभ पर पंडित मूलचंद शास्त्री ने विधि विधान द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई।
रामलीला मंचन के शुभारंभ पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी गगन प्रताप ने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। कहा कि भगवान राम भारत की आत्मा है, वहीं प्रत्येक हिंदू के दिलों में बसते है। इसके बाद मथुरा के कलाकारों ने नारद महोबे श्री राम जन्म लीला का मंचन पूरी भव्यता के साथ शुरू किया। नारद मोह व श्री राम जन्म लीला को देख मौजूद श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं देर रात्रि तक रामलीला मंचन देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। रामलीला कमेटी अध्यक्ष संजय कश्यप ने बताया कि रामलीला मंचन रात्रि सात बजे से 11 बजे तक किया जाएगा। इस
दौरान प्रवेश अग्रवाल, गणेशी अग्रवाल, महेश प्रजापति, सुरेंद्र कश्यप, अनु कश्यप, विशाल अग्रवाल, विष्णु मराठा, शादी राम, संजय श्रोत्रिय, हरि, अनिल गोयल, राहुल राय, रतनलाल अग्रवाल, मुकेश भारद्वाज व विजय लोधी आदि मौजूद रहे।