फाग महोत्सव में खेली गयी फूलों की होली
अनूपशहर:कस्बे के अग्रसेन भवन कटरा दाऊजी में समाज सेवा समिति के बैनर तले फाग महोत्सव व भजन संध्या का आयोजन किया गया।

फाग महोत्सव में खेली गयी फूलों की होली
पोषित कुमार(आज का मुद्दा)
अनूपशहर:कस्बे के अग्रसेन भवन कटरा दाऊजी में समाज सेवा समिति के बैनर तले फाग महोत्सव व भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर दाऊजी मंदिर की भव्य सज्जा की गयी तथा शिकारपुर से आई कीर्ति कौशिक व प्रवेश शर्मा ने समधुर वाणी में होली गायन व भजन गाये। जिससे उपस्थित जन मंत्रमुग्ध हो उठा।
सभी ने पुष्प वर्षा कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। गोविंद अग्रवाल, पराग गर्ग, अभय गर्ग, पीयूष गोयल एड.,अशोक गोयल, श्याम रस्तौगी, ब्रजेश नागल,सांसद प्रतिनिधि पवित्र कौशिक,मुनेश शर्मा,दीपांश गर्ग,चंचल शर्मा आदि मौजूद रहे।