महिला कल्याण विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

बुलंदशहर मिशन शक्ति अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत मतदाता जागरूकता लाये जाने के लिए माह अक्टूबर में अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली

महिला कल्याण विभाग द्वारा  स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली  का आयोजन

बुलंदशहर:मिशन  शक्ति अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  अंतर्गत मतदाता जागरूकता लाये जाने के लिए माह अक्टूबर में अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग द्वारा  स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली  का आयोजन किया गया।

जागरूकता रैली का शुभारंभ ज़िला प्रॉबेशन अधिकारी जय प्रकाश यादव, प्रभारी ज़िला विद्यालय निरीक्षक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर किया।इस अभियान के तहत लोगो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही निर्वाचन में अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक करना है। जागरूकता रैली में बालिकाओं ने बेटियों को बेटों के समान ही अधिकार देने तथा जो हमें मतदान करने का अधिकार मिला है उसका भी निर्वाचन के शत प्रतिशत प्रयोग करने हेतु नारे लगाये,

इस मौके पर गांधी बाल निकेतन स्कूल की अध्यापिकाओं सहित बालिकाओं और महिला कल्याण विभाग बुलन्दशहर की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।जागरूकता रैली गांधी बाल निकेतन विद्यालय से होती हुई कलेक्ट्रेट , फिर काला आम पहुँची, काला आम पर बालिकाओं द्वारा पूरे उत्साह से नारे लगाते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील लोगो से की। उसके बाद रैली गांधी बाल निकेतन विद्यालय पहुँची।


इस अभियान का आयोजन पूरे जनपद में विभिन्न माध्यमों से 22 अक्टूबर 2023 तक कराया जाएगा। जिसके अंतर्गत नारी चौपाल, संगोष्ठी, शपथ, जागरूकता रैली आदि के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही मतदान करने के लिए जागरूकता लायी जाएगी।