मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ चलाया गया अभियान

अनूपशहर: तहसील प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग के संयुक्त दल द्वारा मिलावट को लेकर कार्यवाई की गयी। जिसके तहत देहलीगेट, अनूपशहर मे चावल की मिलावट की शिकायत पर अमित मीणा की आटा चक्की पर कार्यवाई की गयी।

मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ चलाया गया अभियान

अनूपशहर: तहसील प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग के संयुक्त दल द्वारा मिलावट को लेकर कार्यवाई की गयी। जिसके तहत देहलीगेट,

अनूपशहर मे चावल की मिलावट की शिकायत पर अमित मीणा की आटा चक्की पर कार्यवाई की गयी।गेंहू के आटा का जांच हेतु नमूना लिया गया।

इसके बाद कस्बे के मौहल्ला मोरीगेट स्थित राजपाल की मिठाई की दुकान पर कार्यवाई की गयी। मौके पर लड्डू का नमूना जांच के लिए गए। दोनो नमूने जांच हेतु लैब को भेज दिए गए है।

एफएसओ गिरीश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद तदनुसार विधिक कार्यवाई की जायेगी। नायब तहसीलदार खुशबू सिह ,

सहायक आयुक्त खाद्य आरके गुप्ता एवं  गिरीश वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम मे शामिल रहे।