दिल्ली की हवा में फैला जहर एयर इंडेक्स 450 के पार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है और एयर इंडेक्स खतरनाक श्रेणी (गंभीर प्लस) के करीब पहुंच गया।
दिल्ली की हवा में फैला जहर एयर इंडेक्स 450 के पार
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है और एयर इंडेक्स खतरनाक श्रेणी (गंभीर प्लस) के करीब पहुंच गया। सुबह छह बजे औसत एयर इंडेक्स 448 दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली में कोहरे की परत छाई रहने के साथ न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सुबह के समय दिल्ली और आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में कोहरे की चादर और स्मॉग की परत छाई रही। इससे विजिबिलिटी में कमी आई। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहने की उम्मीद है। साथ ही कोहरे को लेकर अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में सुबह सात बजे एक्यूआई 478, अशोक विहार में 472, अलीपुर में 450, चांदनी चौक में 386, जहांगीरपुर 476, द्वारका सेक्टर-8 में 460, आरके पुरम 462, नरेला में 441, नजफगढ़ में 404 और रोहिणी में 477 दर्ज किया गया।
वहीं, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 426, वसुंधरा में 376 और नोएडा के सेक्टर-62 में 374 रिकॉर्ड किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में और इसके बाद दो दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। बता दें कि एनसीआर में ग्रेप-4 के प्रतिबंध भी लागू हैं।
साइबर सिटी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) गुरुवार को 362 के साथ बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। गुरुग्राम में बुधवार को ठीक एक महीने बाद फिर से खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। बुधवार को दिन में चार बजे एक्यूआई 400 दर्ज किया गया। ग्वाल पहाड़ी में एक्यूआई 424, सेक्टर 51 में 375, टेरी ग्राम में 379 और विकास सदन में एक्यूआई 421 दर्ज किया गया।
16 से 19 नवंबर तक शहर की हवा प्रदूषण के कारण ज्यादा खराब हो गई थी। अब हवा की गति थमने और तापमान में गिरावट आने से हवा में आठ गुना ज्यादा जहर हो गया है। प्रदूषण की रोकथाम की जिम्मेदारी गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथऑरिटी (जीएमडीए) और नगर निगम की है।बता दें कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथा चरण लागू होने के बाद मंगलवार से डीसी ने सरकारी कार्यालयों में आने वाले कर्मचारियों के ऑफिस टाइम में बदलाव किया है।
इसके अलावा प्राइवेट संस्थानों में अगले आदेशों तक वर्क फ्राम होम यानी घर से काम करने की एडवाइजरी जारी की थी।