मेरठ में मच्छर जनित रोगों की रोकथाम की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

मेरठ, 25 मई ()। बरसात का सीजन निकट आते ही मच्छर जनित रोगों का खतरा उत्पन्न हो गया। इस बार मच्छर जनित रोगों से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है।

मेरठ में मच्छर जनित रोगों की रोकथाम की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

मेरठ, 25 मई बरसात का सीजन निकट आते ही मच्छर जनित रोगों का खतरा उत्पन्न हो गया। इस
बार मच्छर जनित रोगों से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। इसके लिए अभी से ही


लोगों को जागरूक करने की कवायद शुरू कर दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरीय
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्राें में स्वास्थ्य टीमें इस काम में जुटेगी।


गर्मी और बरसात के सीजन में मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों से लाखों लोग ग्रसित
होते हैं। बहुत सारे लोगों के लिए ये बीमारियां जानलेवा साबित होती है। डेंगू के कारण हजारों लोग अपनी जान
गंवा देते हैं। मच्छरों के पनपने से पहले ही इस बार स्वास्थ्य विभाग ने उनसे निपटने की कवायद तेज कर दी है।
मौसम वैज्ञानिकों ने इस बार अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया है। इससे बरसाती सीजन में मच्छरों के पनपने
का खतरा बना हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मच्छरों को पनपने नहीं देने और मच्छरों से होने वाले रोगों
के प्रति सावधान करने का बीड़ा उठाया है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि देहात और शहरी क्षेत्रों में गड्ढों में भरे पानी में
अक्सर मच्छर पनपते हैं। घर और कार्यालयों की छतों पर रखे पात्रों और गमलों में मच्छर पनपते हैं और रोग


फैलाते हैं। मच्छरों से निपटने का सबसे अच्छा तरीका इन पात्रों में पानी भरने से रोकना है, जिससे मच्छर का
लार्वा पनपने ही ना पाए।

बरसात में कूलरों में भरे पानी में भी डेंगू मच्छर का लार्वा पनपता है। बरसात शुरू होते
ही कूलर से पानी निकाल दें और उसे सूखा दें।


लार्वा की खोज की लिए होगा टीमों का गठन
बरसात से पहले डेंगू लार्वा की खोज के लिए मलेरिया विभाग

और नगर निगम की टीमों को लगाया जाएगा। इसके
साथ ही घर-घर जाकर लोगों को मच्छर रोधी उपायों पर अमल करने को जागरूक किया जाएगा। देहात क्षेत्र में


स्वास्थ्य केंद्रों की टीमों, आशा कार्यकत्रियों के जरिए लोगों को पंफलेट बांटकर मच्छरों से निपटने के लिए जागरूक
किया जाएगा।


मेरठ में चिह्नित किए गए 200 हॉटस्पॉट


सीएमओ का कहना है कि डेंगू फैलाने के लिए मेरठ शहर में 200 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इन स्थानों पर
लगातार डेंगू लार्वा की खोज की जाएगी।

तमाम जागरुकता फैलाने के बाद भी अगर छापेमारी के दौरान घरों और
कार्यालयों में डेंगू लार्वा मिला तो कार्रवाई होगी।


मच्छरों से निपटने के लिए ये उपाय करें


-घरों के आसपास गड्ढों में पानी ना भरने दें।


-छतों पर खाली पात्रों, गमलों में पानी ना भरा रहने दें।

-गर्मी में साफ-सफाई का ध्यान रखें।


-कटे-फटे फल और खुला जूस ना पिए।


-दिन में पूरी बाह के कपड़े पहनें।


-बरसात में कूलर में पानी ना भरा रहने दें।


-घरों के आसपास खरपतवार ना पनपने दें।


डेंगू बुखार के लक्षण


वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नगेंद्र देव का कहना है कि जोड़ों, मांसपेशियों और शरीर में दर्द, तेज सिरदर्द, तेज बुखार
चिड़चिड़ापन, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी व मितली आना,

त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ना। ऐसे लक्षण आने पर तत्काल
डॉक्टर से संपर्क करें।